वाराणसी : अपर पुलिस उपायुक्त ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा, सतर्कता के दिए निर्देश
वाराणसी। अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र के आधा दर्जन मतदान केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य इंतजाम देखे। उन्होंने मतदान को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने मिर्ज़ामुराद स्थित कम्पोजिट विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, किसान इण्टरमीडिएट कालेज (गौर), प्राथमिक विद्यालय बेनीपुर एंव प्राथमिक विद्यालय नागेपुर स्थित बूथ/मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए की जा रही चुनाव संबंधी तैयारिया /व्यवस्थाओं की समीक्षा कर चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
समस्त बूथों का भौतिक निरीक्षण करके आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे- बिजली, पानी, शौचालय आदि व मतदान केन्द्रों पर सुगम आवागमन व्यवस्था सुनिश्चित करने के का भी निर्देश दिए। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय श्रीवास्तव व कार्यवाहक थाना प्रभारी हरिनारायण शुक्ला, दिगम्बर उपाध्याय, विजय यादव आदि लोग मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।