वाराणसी : अपर पुलिस आयुक्त ने भेलूपुर थाने का किया निरीक्षण, पुलिसकर्मियों को सतर्कता के दिए निर्देश
वाराणसी। अपर पुलिस आयुक्त कानून व व्यवस्था डा. एस चन्नप्पा ने सोमवार को भेलूपुर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान अभिलेखों व रजिस्टर का अवलोकन किया। वहीं पैदल गश्त कर आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया। पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
अपर पुलिस आयुक्त ने थाना परिसर में साफ-सफाई व अभिलेखों का रखरखाव देखा। इस दौरान रजिस्टर व अभिलेखों का अवलोकन किया। थाना प्रभारी से लंबित मामलों के बारे में जानकारी ली। वहीं रजिस्टरों को अध्यावधिक करने के निर्देश दिए।
इसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर और अन्य पुलिस बल के साथ सोनारपुरा से हरिश्चंद्र तिराहा से अग्रवालपुरा से IP विजया मॉल से गुरुधाम से दुर्गाकुंड तक पैदल ग्रस्त किया। इस दौरान ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को समुचित ब्रीफ करते हुए लगातार सतर्क दृष्टि रखने के लिए निर्देशित किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।