वाराणसी: अपर पुलिस आयुक्त ने लोहता थाना क्षेत्र में किया रूट मार्च और निरीक्षण, यातायात व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) डॉ. एस. चन्नप्पा ने आज, 8 मई 2025 को लोहता थाना क्षेत्र में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए चांदपुर चौराहे से थाना लोहता तक पुलिस बल के साथ पैदल गश्त और रूट मार्च किया। इसके साथ ही उन्होंने लोहता थाना परिसर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को साफ-सफाई, निर्माणाधीन कार्यों, और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

रूट मार्च और सुरक्षा व्यवस्था
डॉ. चन्नप्पा ने चांदपुर चौराहे से लोहता थाना तक रूट मार्च के दौरान क्षेत्र में यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। इस गश्त का उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और आम जनता में सुरक्षा की भावना को बढ़ाना था। पुलिस बल ने उनके नेतृत्व में क्षेत्र में सतर्कता और सक्रियता का प्रदर्शन किया।
थाना परिसर का निरीक्षण
लोहता थाना परिसर के निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त ने थाना परिसर की स्वच्छता, निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति, और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को साफ-सफाई बनाए रखने, निर्माण कार्यों को समयबद्ध पूरा करने, और थाना संचालन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण और रूट मार्च के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन) श्रीमती नीतू, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया श्री संजीव कुमार शर्मा, थाना प्रभारी लोहता, और संबंधित चौकी प्रभारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशों का पालन करने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का आश्वासन दिया।


