वाराणसी : एडी हेल्थ ने में कोल्डचेन व्यवस्था और पल्स पोलियो अभियान का लिया जायजा, दिए निर्देश
वाराणसी। अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. नरेन्द्र देव शर्मा ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) चिरईगांव का दौरा कर कोल्डचेन व्यवस्था और चल रहे पल्स पोलियो अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने कोल्डचेन रूम की स्थिति का जायजा लिया और वहां उपलब्ध उपकरणों के रखरखाव को लेकर कोल्डचेन प्रबंधक शिवम चतुर्वेदी से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि वैक्सीन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कोल्डचेन व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त रहनी चाहिए।
इसके पश्चात अपर निदेशक स्वास्थ्य उमरहां गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पिलाई जा रही पोलियो की दवा का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पोलियो टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और बच्चों के हाथों पर लगाए गए निशानों की तस्दीक कर यह सुनिश्चित किया कि उन्हें पोलियो की खुराक दी जा चुकी है।
निरीक्षण के दौरान डॉ. शर्मा ने पोलियो टीम को स्पष्ट निर्देश दिए कि अभियान के दौरान कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रह जाए। उन्होंने घर-घर पहुंचकर बच्चों को दवा पिलाने और अभिभावकों को जागरूक करने पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर पीएचसी प्रभारी डॉ. मनोज कुमार वर्मा, डीवीपीएम बृजेश मिश्रा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक कमलसेन सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित रहे।

