वाराणसी : नमो घाट पर स्टंटबाज़ी पड़ा भारी, 7 बाइकर्स पर कार्रवाई 

action
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के नमो घाट पर स्टंटबाजी करना युवकों को भारी पड़ा। सात बाइकर्स पर पुलिस ने कार्रवाई की। जिन वाहनों के कागजात नहीं थे, उन्हें सीज कर दिया गया। पुलिस के एक्शन से बाइकर्स में खलबली मची रही। 

आदमपुर चौकी प्रभारी बृजेश सिंह हमराहियों के साथ रोजमर्रा की तरह गश्त पर निकले थे। इसी दौरान नमो घाट पर युवकों को स्टंटबाज़ी करते देख वहां पहुंच गए। उन्होंने वाहनों के कागजातों की जांच की। इसमें कई के पास कागजात नहीं थे। इस पर उन्हें सीज कर दिया गया। वहीं जिन वाहनों के कागजात थे, उन सवारों को सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story