वाराणसी : खनन माफियाओं पर एक्शन, परिवहन व खनन विभाग ने पकड़े दो दर्जन वाहन, मची खलबली
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के संदहां, बरियासनपुर और शंकरपुर में अवैध रूप से संचालित हो रही बालू, गिट्टी की मंडियों पर शुक्रवार को खनन विभाग व परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान दो दर्जन से अधिक वाहनों को पकडकर सीज व चालान की कार्रवाई की। छापेमारी अभियान से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया और मौके से भाग गए।
इलाके में अवैध मंडियों के संचालित होने की शिकायत मिल रही थी। इस पर खनन व परिवहन विभाग की टीम ने एक्शन लिया। संयुक्त टीम सुबह पांच बजे ही सुरक्षा व्यवस्था के साथ मंडियों में पहुंची। अधिकारियों को देखकर मंडी में मौजूद लोगों में खलबली मच गई। मंडियों में खड़े वाहनों को लेकर इधर-उधऱ भागने लगे।
टीम ने छापेमारी के दौरान दो दर्जन से अधिक वाहन पकड़े। उन्हें जाल्हूपुर चौकी ले आया गया। वाहन को सीज और चालान करने की कार्रवाई की गई। हालांकि इस बाबत अधिकारी कुछ भी बताने से कतराते रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।