वाराणसी : एसीपी ने गोदौलिया से मदनपुरा तक किया पैदल मार्च, देखी सुरक्षा व्यवस्था
वाराणसी। एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने पुलिस बल के साथ रविवार की शाम गोदौलिया से मदनपुरा तक पैदल मार्च किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखी। साथ ही किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की लोगों से अपील की।
वाराणसी प्रशासन इस समय अलर्ट मोड में है। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में खासी निगरानी की जा रही है। ऐसे में एसीपी दशाश्वमेध एसओ राजेश पाल व आरएफ टीम के साथ पैदल गश्त पर निकलीं। उन्होंने गोदौलिया से मदनपुरा तक भ्रमण कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखी।
उन्होंने इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। पुलिस ने लोगों को आगाह किया कि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति अथवा वस्तु के बारे में जानकारी मिले तो तत्काल सूचित करें। ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।