वाराणसी : भीषण गर्मी में दगा दे रहीं एसी बसें, यात्रियों के लिए बढ़ी परेशानी
वाराणसी। गर्मी में रोडवेज की (City transport AC-bus) एसी बसें रोजाना खराब हो रही हैं। जनरथ बसों (janrath bus) के एसी अचानक बंद हो जा रहे हैं। सबसे अधिक खराबी एसी बसों में आ रही है। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
रोजाना आधा दर्जन एसी बसें मरम्मत के लिए पहुंच रही हैं। कार्यशाला कर्मियों के अनुसार अधिकतर बसें पांच वर्ष से अधिक पुरानी हैं। अचानक बसें खराब होकर पहुंच रही हैं। निगम किसी तरह बसों की मरम्मत कराकर संचालित कर रहा है।
कम कूलिंग की आ रही समस्या
सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज (varanasi city transport services) की 50 ई-बसों में से 10-12 बसों में कम कूलिंग की समस्या आ रही है। पिछले हफ्ते भी कैंट (cant) से बाबतपुर (babatpur) मार्ग पर चलने वाली ई-बस की कम कूलिंग की शिकायत का मामला आया है। परिचालकों के अनुसार बसें ज्यादा दूरी तय कर ले रहीं तो दिक्कतें आ रही हैं। प्रयागराज (Prayagraj), लखनऊ (Lucknow), गोरखपुर (Gorakhpur) और शक्तिनगर (Shaktinagar) रूट पर चलने वाली जनरथ बसों में सबसे अधिक खराबी आ रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।