वाराणसी: ABVP ने सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा ज्ञापन, रखी अपनी मांगें
Jun 10, 2025, 21:11 IST

WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय इकाई ने आज कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने अपनी शैक्षिक और बुनियादी समस्याओं को हल करने की मांग की।
मुख्य मांगों में शामिल हैं:
1. परीक्षा और परिणाम समय पर करवाना।
2. कक्षाओं में 75% उपस्थिति के नियम में छूट देना।
3. खेल का मैदान, शौचालय, पीने का पानी और स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं में सुधार।
ABVP ने चेतावनी दी कि अगर जल्दी कोई कदम नहीं उठाया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
इस दौरान इकाई अध्यक्ष सत्यजीत तिवारी, मंत्री शिवानंद मिश्र, वाराणसी महानगर के शिवम तिवारी, सह-मंत्री अंकुर तिवारी, आनंद कुमार झा, संजीत चौबे, आकाश पांडेय और कई अन्य छात्र मौजूद रहे।