वाराणसी : व्यापारियों के होली मिलन समारोह में उड़े अबीर-गुलाल, शत-प्रतिशत मतदान की अपील
वाराणसी। सर्जिकल डीलर एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश) के तत्वावधान में अकथा सारनाथ में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की खुशियां बांटी। साथ ही एक-दूसरे को त्योहार की बधाई दी। इस अवसर पर व्यापारियों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।
सर्जिकल ड़ीलर एसोसिएशन के महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे व प्रेम का संदेश देता है। इसी उद्देश्य से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कहा कि सारे व्यापारी काफी आनंद ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव होने वाला है। इसमें व्यापारी शत-प्रतिशत मतदान करें। इसको लेकर सभी लोगों को जागरूक किया जाएगा। कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख-इसाई सभी भाई-भाई। इसलिए होली के त्योहार को सौहार्द और प्रेम के साथ मनाएं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।