वाराणसी : मोबाइल फोन छिनैती करने वाले अभियुक्त अभिषेक यादव को बड़ागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाने वाले एक शातिर बदमाश को बड़ागाँव पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त का नाम अभिषेक यादव (उम्र 22 वर्ष), पुत्र विजय शंकर, निवासी गोसाईपुर, हरहुआ है। पुलिस ने उसके कब्जे से छिनैती में प्रयुक्त वीवो कम्पनी का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

घटना का विवरण
थाना बड़ागाँव क्षेत्र में 5 जुलाई 2025 को एक व्यक्ति का मोबाइल फोन बाइक सवार अज्ञात युवक ने छीन लिया था। पीड़ित ने 21 जुलाई 2025 को पुलिस में इसकी तहरीर दर्ज कराई। इस आधार पर थाना बड़ागाँव में मुकदमा अपराध संख्या 0330/2025, धारा 304(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। 
घटना के खुलासे के लिए उ0नि0 अभिषेक कुमार राय (चौकी प्रभारी हरहुआ), उ0नि0 कृष्ण कुमार वर्मा, का0 लालजी एवं का0 विवेक सिंह की एक विशेष टीम गठित की गई, जो लगातार अभियुक्त की खोज में लगी हुई थी।

मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी
10 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि मोबाइल छिनैती में शामिल अभियुक्त कोइराजपुर अंडरपास के पास मौजूद है और मोबाइल बेचने की फिराक में है। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर अभियुक्त अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह सुनसान रास्तों पर अकेले मोबाइल पर बात करने वाले पैदल या साइकिल सवार लोगों का मोबाइल छीनकर भाग जाता है और कुछ दिनों बाद उन्हें सस्ते दामों पर बेच देता है। उसने यह भी स्वीकार किया कि 5 जुलाई 2025 को मोहनपुर क्षेत्र में उसने पीड़ित से मोबाइल फोन छीनकर अपने पास रखा था। गिरफ्तारी के बाद धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
अभिषेक यादव पर पहले से कई मामले दर्ज हैं इनमें मुकदमा अपराध संख्या 0330/2025, धारा 304(2)/317(2) बीएनएस, थाना बड़ागाँव, मुकदमा अपराध संख्या 196/2025, धारा 303(2), 317(2), 317(5), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस, थाना कैण्ट शामिल हैं। 

 

Share this story