वाराणसी :  विकास प्राधिकरण के 50 साल पूरे होने पर चित्रकला प्रतियोगिता, आराध्या और गरिमा ने मारी बाजी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण की स्थापना के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जागरुकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को विकास इंटर कालेज और सुधाकर महिला डिग्री कालेज में शहरी विकास को ध्यान में रखते हुए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विकास इंटर कालेज में आराध्या यादव और सुधाकर महिला डिग्री कालेज में गरिमा गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वीडीए की ओर से विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

vns

चित्रकला प्रतियोगिता में विकास इंटरमीडिएट कालेज से आराध्या यादव ने प्रथम स्थान, प्रियांशी गुप्ता ने द्वितीय और प्रतिभा पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सुधाकर महिला डिग्री कालेज से गरिमा गुप्ता प्रथम स्थान, अक्षिता द्वितीय, और श्रिधी वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विकास प्राधिकरण ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, स्मार्ट वाच और शील्ड, द्वितीय स्थान को प्रमाण पत्र, इलेक्ट्रिक लैंप व शील्ड तथा तृतीय स्थान को प्रमाण पत्र, स्कूल बैग व शील्ड से पुरस्कृत किया। अन्य प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र दिया गया। 

प्रतियोगिता में अन्य बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग व प्रदर्शन किया। बच्चों को प्राधिकरण के विकास कार्यो के बारे में भी अवगत कराया गया। किसी भी निर्माण से पूर्व प्राधिकरण से नक्शा पास कराना कितना आवश्यक है इस बारे में भी जानकारी दी गयी। प्राधिकरण की ओर से आने वाले दिनों में अन्य स्कूलों में भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान वीडीए से पीआरओ पीयूष श्रीवास्तव, पीआरई  शिवांगी सिंह, सुष्मिता शर्मा व मयंक सिंह उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story