वाराणसी : कहीं मशीन नहीं तो कहीं स्टाफ और डाकिया नदारद, 8 डाकघरों में नहीं बन रहा आधार कार्ड, जनता परेशान
वाराणसी। शहर के आठ डाकघरों में आधार कार्ड नहीं बन रहा है। इसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहीं मशीन नहीं तो कहीं स्टाफ और डाकिया नदारद हैं। इसकी वजह से इन डाकघरों में आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया ठप पड़ी है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा।
किसान सम्मान निधि योजना और फ्री राशन के लिए सरकार ने केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है, लेकिन एक महीने के बाद भी डाकघर और आधार केंद्र पर लोगों की संख्या कम नहीं हो रही है। डाक विभाग ने सुबह सात से शाम छह बजे तक आधार कार्ड काउंटर खोल दिया है, जबकि पहले सुबह 10 से शाम 6 बजे तक की काउंटर खुलता था। वाराणसी पश्चिम मंडल पर पहुंचे हर्ष मिश्रा ने बताया कि कई दिनों से बच्चों का आधार अपडेट कराने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। दो बजे तक नंबर नहीं आया। शिवपुर के डाकघर में चक्कर लगा चुके हैं।
उप डाकघरों में एक दिन में 100 लोगों का ही आधार कार्ड संशोधित हो रहा है। बाबतपुर, बड़ागांव, जयापुर आराजीलाइन, कमच्छा में संशोधन पूरी तरह ठप है। जबकि डाक विभाग की तरफ से सभी उप डाक घरों में आधार कार्ड बनाने और संशोधन के लिए कहा गया है। डाक अधिकारी ने बताया कि जल्द ही सभी उप डाक घरों में आधार कार्ड बनने लगेंगे। जहां कम बन रहे हैं, उनकी जांच कराई जाएगी। भीड़ को देखते हुए समय में भी परिवर्तन किया गया है। नई लॉगिन भी बनाने का बात चल रही है। जहां लोग नहीं है वहां नियुक्ति की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।