वाराणसी : बिहार से आए युवक का बैग ऑटो में छूटा, पुलिस ने ढूंढकर लौटाया

वाराणसी। बिहार से वाराणसी आए एक युवक का बैग ऑटो में छूट गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बैग ढूंढकर सुपुर्द किया। इसके बाद युवक ने न केवल राहत की सांस ली बल्कि वाराणसी पुलिस की कार्यशैली और सहयोग के लिए विशेष आभार भी जताया।
बिहार के रहने वाले प्रफुल्ल कुमार भारतीय रेलवे के डीआरएम कार्यालय में कार्यरत हैं। वे किसी कार्य से वाराणसी आए थे। वह मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर सुबह उतरे और वहां से ऑटो लेकर वाराणसी कैंट पहुंचे। उन्हें डीआरएम बिल्डिंग में एक महत्वपूर्ण कार्य के लिए जाना था। इस दौरान जल्दबाजी में उनका बैग ऑटो में छूट गया, जिसमें उनका लैपटॉप और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।
बैग छूटने की जानकारी होने पर उन्होंने तत्काल ऑटो को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन ऑटो और उसका ड्राइवर कहीं नहीं मिला। ऐसे में वे सिगरा थाना स्थित ट्रांसपोर्ट चौकी पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात चौकी प्रभारी पुष्कर द्विवेदी से हुई। प्रफुल्ल ने अपनी पूरी आपबीती बताई। पुलिस ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे जल्द से जल्द सामान बरामद करने का प्रयास करेंगे।
पुष्कर द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता से काम करते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली और ऑटो की पहचान की। कुछ घंटों की मेहनत के बाद संबंधित ऑटो ड्राइवर को खोज निकाला गया और प्रफुल्ल कुमार का बैग सकुशल उन्हें वापस कर दिया गया।
प्रफुल्ल कुमार ने भावुक होते हुए कहा, "मैं सोच भी नहीं सकता था कि मेरा बैग मुझे वापस मिल जाएगा। इसमें मेरा पूरा डिजिटल डेटा था। अगर यह खो जाता तो मैं मानसिक रूप से टूट जाता। उत्तर प्रदेश पुलिस ने जिस तरह सहयोग किया, वह प्रशंसनीय है।"