वाराणसी : वरूणा नदी में नहाने गए युवक की डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के पिपरहवा घाट पर नहाने गए 20 वर्षीय युवक दीपक कुमार यादव की वरुणा नदी में डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है, वहीं परिजन गहरे सदमे में हैं।
चमाव अहिरान गांव निवासी दीपक कुमार यादव सुबह अपने दो दोस्तों के साथ वरुणा नदी में नहाने गया था। उसके साथी तैरते हुए आगे निकल गए जबकि दीपक दूसरी दिशा में खेत की ओर चला गया। यह खेत कुछ समय पहले मिट्टी की खुदाई के चलते काफी गहरा हो गया था। तैरते हुए जैसे ही वह उस गहराई में पहुंचा, वह पानी में डूबने लगा।
चीख-पुकार सुनकर उसके साथी मदद के लिए दौड़े लेकिन तब तक दीपक पानी में समा चुका था। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद दीपक को पानी से बाहर निकाला गया और तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना दीपक के बड़े भाई राजन यादव ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर एसीपी कैंट नितिन तनेजा भी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। मृतक दीपक अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था। पिता एक निजी विद्यालय में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं। दीपक की असमय मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

