वाराणसी : चोरी की बाइक के साथ शातिर चोर धराया, चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता
वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के क्रम में बड़ागांव पुलिस ने पांचों शिवाला तिराहा ग्राम रसूलपुर के समीप शातिर वाहन चोर को पकड़ा। उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई। उसे थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस को सूचना मिली कि शातिर वाहन चोर करन कुमार पुत्र सुधीर शाह उर्फ पिन्टू निवासी सिंहेस्वर रोड, थाना मधेपुरा, जिला मधेपुरा, बिहार पांचों शिवाला तिराहे के पास मौजूद है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने घेरेबंदी कर आरोपित को धर-दबोचा। आरोपित के पास जो बाइक बरामद की गई वह चोरी की थी।
उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि गाजीपुर जिला बासुचक से बाइक चोरी किया था। उसे बेचने जा रहा था। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक नन्दलाल कुशवाहा, अविनाश सिंह, उपनिरीक्षक प्रशिक्षु अवधेश गुप्ता और हेड कांस्टेबल बृजभूषण यादव शामिल रहे।