वाराणसी : मंदिर से हनुमान जी का चांदी का मुकुट और दान पेटी में रखे पैसे चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पिंडरा बाजार स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में हनुमान जी का चांदी मुकुट और दान पेटी में रखे गए पैसे चोरों ने चुरा लिया। बुधवार को इसकी जानकारी होने पर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। 

मंगलवार की शाम पुजारी संध्या आरती के बाद मंदिर का दरवाजा बंद कर चले गए। देर रात चोरों ने हनुमान जी का चांदी का मुकुट व दान पेटी में रखे पैसे चोर ले गए। बुधवार की सुबह लोग पहुंचे तो मुकुट गायब देख इसकी सूचना दूसरों को दी। मंदिर में काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। 

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं डाग स्क्वायड व फोरेंसिंक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही चोरों को पकड़कर घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story