वाराणसी : रहस्यमय ढंग से लापता हुई दो बच्चों की मां, 12 दिन ढूंढने के बाद पति ने थाने में दी तहरीर

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव में अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। यहां एक 30 वर्षीय विवाहिता, जो दो बच्चों की मां है, अचानक घर से लापता हो गई।

विवाहिता के पति ने बताया कि उसकी पत्नी नंदिनी (काल्पनिक नाम) 4 अगस्त की दोपहर अपने दोनों बेटों, जिनकी उम्र 10 और 5 वर्ष है, को घर पर छोड़कर अचानक गायब हो गई। परिजनों ने कई दिनों तक तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

लगातार 12 दिन तक पत्नी का पता न चलने पर परेशान पति ने बुधवार की सुबह मिर्जामुराद थाने पहुंचकर पत्नी के लापता होने की लिखित सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विवाहित महिला की तलाश शुरू कर दी है और विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

Share this story