वाराणसी : इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग को भगा ले गया, आरोपित को पुलिस ने पकड़ा, लड़की बरामद
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत गोमती ज़ोन के सिंधौरा थाना की पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में वांछित युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित विमल बिंद (उम्र 19 वर्ष), निवासी बाबूगंज, थाना फूलपुर, जनपद प्रयागराज को पुलिस ने चांदमारी अंडरपास के पास से पकड़ा। वहीं लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
26 अप्रैल को सिंधौरा क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के लापता होने की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस टीम ने लगातार प्रयास कर सटीक सूचना के आधार पर आरोपित को धर-दबोचा। पूछताछ के दौरान विमल बिंद ने स्वीकार किया कि उसकी पीड़िता से करीब एक वर्ष पूर्व इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी।
लड़की के परिवार द्वारा विवाह की तैयारी किए जाने की जानकारी मिलने पर अभियुक्त उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। दोनों आज पलही पट्टी भटौली स्थित दुर्गा मंदिर में विवाह करने वाले थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

