वाराणसी : एक्सिडेंट होने पर मदद के बहाने आये युवकों ने की 3.5 लाख की लूट, सिगरा पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। थाना सिगरा पुलिस ने लूट की सनसनीखेज घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लगभग 3.5 लाख रुपये कीमत की दो सोने की चेन (कुल वजन 28.54 ग्राम) और 150 रुपये नकद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत की गई।

पुलिस उपायुक्त काशी जोन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन और सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के नेतृत्व में सिगरा पुलिस ने मुकदमा संख्या 0299/2025, धारा 309(6), 317(2) बी.एन.एस. में नामजद अभियुक्त राजकुमार चन्द्रवंशी (20 वर्ष) और प्रिंस वर्मा (18 वर्ष) को रेलवे कालोनी (अमूल डेयरी) के पास से दबोचा।

मददगार बनकर आए थे लुटेरे
पीड़ित ने 18 अगस्त 2025 को थाना सिगरा में शिकायत दर्ज कराई थी कि 17-18 अगस्त की रात करीब 11:50 से 1:00 बजे के बीच उनकी स्कूटी लैंडमार्क होटल के पास एक ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में उन्हें चोट आई। उसी दौरान दो युवक मदद के बहाने आए और पीड़ित को स्कूटी पर बैठाकर महमूरगंज आकाशवाणी रोड की ओर ले गए। आरबीएल बैंक के सामने दोनों ने पीड़ित पर हमला कर उनके गले से लगभग 30 ग्राम वजन की दो सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। घायल होने के कारण पीड़ित उनका पीछा नहीं कर सके।

पूछताछ में कबूला अपना गुनाह
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने मौके पर घायल व्यक्ति को देखा और उसकी सोने की चेन देखकर लूट की योजना बनाई। योजनानुसार उन्होंने पीड़ित को स्कूटी पर बीच में बैठाकर ले गए और रास्ते में लूटपाट कर फरार हो गए। चेन बेचने की फिराक में दोनों रेलवे कालोनी (अमूल डेयरी) के पास पहुंचे थे, जहां पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

इनके पास से पुलिस को दो सोने की चेन (कुल वजन 28.54 ग्राम, कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये), 150 रुपये नकद मिले हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार चौहान, सब इंस्पेक्टर रोहित तिवारी, महिला सब इंस्पेक्टर प्रीती कुमारी, हेड कांस्टेबल संजय चौधरी, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार यादव, कांस्टेबल पंकज यादव और कांस्टेबल आशीष गिरि शामिल रहे। सिगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Share this story