वाराणसी : सड़क पर खड़े होकर कर रहे थे झगड़ा, मना करने पर सिपाहियों पर हो गए हमलावर, मुकदमा दर्ज
वाराणसी। सोनिया पुलिस चौकी के सामने देर रात सड़क पर खड़े होकर झगड़ा कर रहे दो युवकों ने मना करने पर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। सिपाहियों की तहरीर पर सिगरा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कांस्टेबल विनोद कुमार सिंह ने अपनी तहरीर में बताया कि वह अपने साथी मदराखन के साथ रात्रि गश्त पर निकले थे। उसी दौरान सोनिया चौकी के सामने सिद्धगिरी बाग निवासी सोनू बाल्मीकि और मोनू बाल्मीकि सड़क पर खड़े होकर तेज आवाज में झगड़ा कर रहे थे।
पुलिसकर्मियों ने उन्हें घर जाने को कहा तो दोनों उन पर हमलावर हो गए और मारपीट करने के साथ ही पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी। सिगरा पुलिस मुकदमा दर्ज करने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।