वाराणसी : जमीन दिलाने के नाम पर 30 लाख की ठगी, मां-बेटे पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के खजुही इलाके में जमीन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 30 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सुषमा देवी और उनके पुत्र नवींद्र के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी अमित सोनकर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि सुषमा देवी और उनके बेटे नवींद्र ने उनसे जमीन बेचने की बात की थी। 10 सितंबर 2023 को एक बिस्वा जमीन की कीमत 30 लाख रुपये तय हुई। अमित ने पूरी रकम मां-बेटे को सौंप दी, लेकिन जब उन्होंने जमीन का बैनामा करने की बात कही, तो आरोपितों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया।
अमित का आरोप है कि जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, तो सुषमा देवी और नवींद्र ने धमकी देते हुए कहा कि जान से मार देंगे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।