वाराणसी : मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण पर 5 दिवसीय कार्यक्रम, महिलाओं को हक और अधिकारों को प्रति किया जागरूक 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिशन शक्ति अभियान फेज-4 के तहत महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन और टीम मीडिया एक्सपर्ट के सहयोग से आर्य महिला महाविद्यालय चेतगंज में महिलाओं और बच्चों की आत्मरक्षा और सशक्तिकरण के उद्देश्य से 5 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 27 सितंबर से शुरू हुआ और इसका आयोजन महिला विकास प्रकोष्ठ (वीमेन डेवलपमेंट सेल) द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयुक्त पुलिस आयुक्त डा. के एजिलरसन रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में पुलिस उपायुक्त जोन काशी, अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी, अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज गौरव कुमार, सीडब्ल्यूसी की अध्यक्षा स्नेहा उपाध्याय, 1090 लखनऊ की उपनिरीक्षक बबीता यादव, महाविद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना दुबे शामिल रहे।

vns

मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, देखभाल, और विकास को सुनिश्चित करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर और निडर बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। एडीजी (WCSO) पद्मजा चौहान के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए अम्ब्रेला योजना के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है। मिशन शक्ति की दो प्रमुख उप-योजनाएं, संबल और सामर्थ्य, के माध्यम से अल्प और दीर्घकालिक सेवाओं का प्रावधान किया जाता है, ताकि महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त और निर्भीक बनाया जा सके।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story