वाराणसी : अपने कालेज में ही परीक्षा देंगी नौ हजार छात्राएं, वसंता व आर्य महिला की छात्राओं को नहीं जाना होगा बीएचयू
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों की छात्राओं को इस बार परीक्षा देने के लिए विश्वविद्यालय नहीं जाना होगा। उनकी परीक्षा अब उनके कालेज में ही होगी। इस बदलाव से बीएचयू से संबद्ध तीन कालेजों की करीब नौ हजार छात्राओं को राहत मिलेगी।
वसंत महिला महाविद्यालय राजघाट, आर्य महिला पीजी कालेज और वसंत कन्या महाविद्यालय राजघाट से छात्राओं को परीक्षा देने के लिए बीएचयू जाना पड़ता था। उन्हें आने-जाने में समय लगता था। वहीं तमाम तरह की दिक्कतें होती थीं। पिछले दिनों परीक्षा नियंता की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा को लेकर अहम निर्णय लिए गए। इस पर कुलपति की मुहर लग गई है। कुलसचिव कार्यालय (शिक्षण) की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। बीएचयू परीक्षा नियंता प्रो. पीएन मिश्रा के अनुसार तीनों महिला कालेजों की परीक्षा उनके परिसर में ही होगी। इससे छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी।
बीएचयू में ही होगी डीएवी की परीक्षा
डीएवी कालेज की परीक्षा पहले की तरह बीएचयू परिसर के मल्टीपर्पज हाल में ही कराई जाएगी। बाकी तीनों कालेजों की छात्राओं की परीक्षा उनके कालेज में होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।