वाराणसी : सूजाबाद में बनेगा 7 एमएलडी का एसटीपी, आगामी 50 साल को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी परियोजना
वाराणसी। सूजाबाद क्षेत्र में सीवर सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से 7 एमएलडी क्षमता का एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) बनाया जाएगा। महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जल निगम और जलकल अधिकारियों के साथ बैठक कर इस प्रोजेक्ट पर गहन विचार-विमर्श किया।
सूजाबाद और डोमरी क्षेत्र के लगभग 4000 घरों और 30 हजार लोगों को सीवर सुविधा से जोड़ने की योजना थी, जिसके तहत रामनगर में एसटीपी बनाने का प्रस्ताव था। हालांकि, भूमि की अनुपलब्धता के कारण यह कार्य रुका हुआ था। महापौर ने रामनगर की बजाय सूजाबाद में ही एसटीपी निर्माण का निर्देश दिया। इससे 5 करोड़ रुपये की बचत होगी।
महापौर ने जल निगम के परियोजना प्रबंधक कमल सिंह को निर्देशित किया कि आगामी 50 वर्षों की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए इस परियोजना को तैयार किया जाए। इस फैसले से सूजाबाद क्षेत्र की आबादी को दीर्घकालिक सीवर सुविधा मिलेगी, जो आने वाले समय में क्षेत्र की विकास आवश्यकताओं को पूरा करेगी। बैठक में अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय, जलकल महाप्रबंधक अनूप सिंह, सचिव ओपी सिंह, और जल निगम के परियोजना प्रबंधक कमल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।