वाराणसी : जनसुनवाई में नगर आयुक्त के सामने आईं 6 शिकायतें, निस्तारण का दिया भरोसा 

nagar nigam
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें नगर आयुक्त के सामने 6 शिकायतें आईं। नगर आयुक्त ने शिकायतों के निस्तारण का भरोसा दिलाया। 


प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चली जनसुनवाई में 6 शिकायतकर्ता विभिन्न शिकायतों के साथ उपस्थित हुए। शफरूद्दीन द्वारा अपने भवन का शुल्क जमा कराने एवं कर निर्धारण के सम्बन्ध में शिकायत की गयी। कर्नल राजेश राय ने सड़क, पटरी, नाली निर्माण के सम्बन्ध में शिकायत की। महफज खान ने सेवा सम्बन्धी अनुरोध किया गया। अंजनी कुमारी ने अवैध पशुपालन डेयरी के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी। रोशन श्रीवास्तव ने स्ट्रीट लाइट लगवाने हेतु पत्र प्रेषित किया । प्यारे लाल बिन्द ने नामान्तरण के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी। 

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सभी शिकायतों को त्वरित निस्तारण हेतु तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अनूप कुमार वाजपेयी, सुमित कुमार, सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला व राजेश कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story