वाराणसी: धूम धाम से मनाया जायेगा श्री शीतला माता का 57वां श्रृंगारोत्सव और रसमंजरी कार्यक्रम, बिरहा का भी होगा मुकाबला

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। बड़ागणेश (लोहटिया) स्थित प्राचीन श्री शीतला माता मंदिर का 57वां वार्षिक श्रृंगारोत्सव और रसमंजरी कार्यक्रम आगामी मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। श्री शीतला माता मंदिर प्रबंध समिति द्वारा यह आयोजन प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से किया जा रहा है।

संयुक्त प्रेस वार्ता में कार्यक्रम के संयोजक मुन्नूलाल विश्वकर्मा, मंत्री प्रकाश चन्द्र यादव, और उपमंत्री विष्णु शर्मा (विश्वकर्मा) ने बताया कि रसमंजरी कार्यक्रम रात 9 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ मुख्य अतिथि विनोद कुमार यादव 'गप्पू' (अध्यक्ष, गोवर्धन पूजा समिति), विशिष्ट अतिथि सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान (जिलाध्यक्ष, स.पा. वाराणसी) और कामेश्वर नाथ दीक्षित 'किशन दीक्षित' (महंत, महामृत्युंजय मंदिर) द्वारा किया जाएगा। 

varanasi

कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसिद्ध बिरहा गायक विजय लाल यादव (उत्तर प्रदेश) और रजनी गंधा (बिहार) के बीच एक भव्य बिरहा मुकाबला होगा, जो रसमंजरी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा। शाम 5 बजे से धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत होगी, जिसमें श्री शीतला माता का भव्य श्रृंगार, वैदिक रीति से हवन, पूजन, आरती और स्तुति शामिल होंगे।

varanasi

प्रेस वार्ता के दौरान संरक्षक मोहन लाल यादव, बच्चन लाल यादव, छबीले राम, अध्यक्ष डॉ. संतोष यादव, उपाध्यक्ष भईयालाल सेठ, और अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story