वाराणसी : नगर निगम के 5 कार्मिकों का सम्मान, वायु प्रदूषण रोकने को किया उत्कृष्ट कार्य
वाराणसी। वायु प्रदूषण दिवस पर नगर निगम के पांच कार्मिकों को सम्मानित किया गया। नगर निगम सभागार में एअर पोल्यूशन ग्रुप की ओर से आयोजित कायक्रम में अपर नगर आयुक्त दुषयन्त कुमार मौर्य ने कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कार्मिकों के कार्यों को सराहा। साथ ही दूसरों को भी प्रेरणा लेकर इस दिशा में पहल करने की अपील की।
कार्मिकों ने विगत वर्ष वायु प्रदूषण कम करने हेतु अच्छा कार्य किया गया। सम्मानित होने वाले कार्मिकों में सफाई निरीक्षक के रूप में विनयानन्द द्विवदी, राजन यादव, सुजीत कुमार तथा अवर अभियन्ता दिनेश प्रसाद तथा विनय कुमार चौधरी शामिल हैं।
अपर नगर आयुक्त ने आगे भी वायु प्रदूषण को कम करने हेतु सभी से अधिक से अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रदीप कुमार तथा एअर पोल्यूशन ग्रुप संस्था की कु. प्रागी बघेल उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।