वाराणसी: आराजी लाइन में 46 जोड़ों ने लिए साथ जीने-मरने के सात फेरे, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य आयोजन, विधायक ने दिया उपहार
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल, ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल तथा उनके प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल ने नवविवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र सौंपने के साथ उन्हें आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही वर-वधुओं को उपहार स्वरूप चांदी की पायल-बिछिया, डिनर सेट, बर्तन, साड़ी, सूट का कपड़ा, ट्रॉली बैग, श्रृंगार दान, दीवार घड़ी समेत कई उपयोगी सामग्री भेंट की गई।

समारोह में एडीओ समाज कल्याण प्रमोद पटेल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक नवविवाहित कन्या के बैंक खाते में 35,000 रुपए की राशि अनुदान स्वरूप भेजी जाएगी। यह राशि कन्या के सशक्तिकरण और नवजीवन की शुरुआत के लिए महत्वपूर्ण सहयोग के रूप में काम करेगी।
सभी वर-वधु पक्ष के परिजनों और बारातियों का भव्य स्वागत किया गया। समारोह स्थल पर पारंपरिक भोजन की व्यवस्था की गई थी, जहां सभी अतिथियों और ग्रामीणों ने स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन एडीओ समाज कल्याण प्रमोद पटेल ने किया और समापन पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल, युवा मंच जिलाध्यक्ष मानस पटेल, एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार सिंह, जेई एमआई वंशराज यादव, रामशरण यादव, संजीव सिंह, शिवपूजन सिंह, अशोक पटेल, संजीव कश्यप, सत्ये सिंह, राजेंद्र प्रसाद पटेल, विनोद पटेल, गोविंद पटेल और श्यामबली पटेल समेत अनेक स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

