वाराणसी : इमाम हुसैन की याद में उठाया गया 400 साल पुरानी काली तुरबत का अलम, निकला चेहल्लूम का जुलूस 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। हजरत इमाम हुसैन की याद में 400 बरस पुरानी काली तुरबत का आलम सैयद इकबाल हुसैन लाडले हसन की देखरेख में इमामबाड़ा कच्ची सराय दालमंडी से उठाया गया। इस दौरान कर्बला में सदा मैं हुसैन हूं की सदाएं गूंजी। जुलूस नई सड़क फाटक से सलीम काली महाल पितरकुंडा होते हुए फातमान जाकर समाप्त हुआ। 

vns

जुलूस का संचालन कर रहे शकील अहमद जादूगर ने कहा कि इमाम हुसैन के चालीसवां को याद करने के लिए जुलूस निकाला गया। इमाम हुसैन के चालीसवें से ही इसकी शुरूआत हुई। इस दौरान उनकी शहादत को याद किया गया। साथ ही अल्लाह से यही इबादत की गई कि पूरी दुनिया में अमन-चैन कायम रहे।

 vns

इस दौरान जरगम हैदर, शकील हुसैन, जैदी हैदर, शाहीन हुसैन, शारिक हुसैन, शरीफ जीशान, बादशाह अली, सकलैन हैदर, मसकन हैदर, रेहान हुसैन, शाह आलम, इमरान हुसैन आदि मौजूद रहे।

vns

vns

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story