वाराणसी :  लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 36 मतदान कार्मिक, कटेगा वेतन, होगी एफआईआर 

loksabha election
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के लिए दूसरा प्रशिक्षण मंगलवार को कराया गया। इस दौरान तीन प्रशिक्षण स्थलों पर 4 हजार कार्मिकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई थी। इसमें 36 कार्मिक गैरहाजिर रहे। सीडीओ व कार्मिक प्रभारी हिमांशु नागपाल ने अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही कार्मिकों के खिलाफ एफआई के निर्देश दिए। 

द्वितीय प्रशिक्षण उदय प्रताप कॉलेज परिसर स्थित उदय प्रताप इंटर कॉलेज, उदय प्रताप पब्लिक स्कूल एवं आरएसएमटी में प्रथम पाली सुबह 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक संपन्न कराया गया। तीनों प्रशिक्षण स्थलों पर कुल 1000 पोलिंग पार्टियों के कुल 4000 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में 36 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक वाराणसी हिमांशु नागपाल ने मतदान कार्मिकों से संवाद स्थापित करते हुए निर्वाचन के संबंध में सभी जानकारियां उपलब्ध करायी। अनुपस्थित कार्मिकों का आज का वेतन रोकने हेतु संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया साथ ही अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story