वाराणसी : ककरमत्ता में बनेगी 326 मीटर लंबी सड़क, विधायक ने किया शिलान्यास
वाराणसी। कैंट विधानसभा क्षेत्र के दक्षिणी ककरमत्ता में 17.24 लाख की लागत से 326 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इसका शिलान्यास किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क काम गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अनवर हुसैन के आवास से हकीम प्रधान के आवास तक 326 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। विधायक ने कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ नागरिक रामलाल मौर्य से पूजन कर करवाई। पार्षद प्रतिनिधि अजय कुमार बिंद ने नारियल फोड़ कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया, वहीं शिलापट्ट का अनावरण कैलाश प्रसाद मौर्य एवं धनंजय मौर्य ने संयुक्त रूप से किया।
विधायक ने कहा कि सरकार क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कटिबद्ध है। सड़क निर्माण से स्थानीय लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी और व्यापार व सामाजिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस दौरान पार्षद बेबी कुमारी, भाजयुमो महानगर मंत्री सृजन श्रीवास्तव, विजय कुमार मौर्य, विनय कुमार मौर्य, सुरेन्द्र मौर्य, देवानंद जायसवाल, प्रतीक कुमार, सतीश प्रजापति, अब्दुल नईम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

