वाराणसी : कोहरा का कहर, तीन फ्लाइट कैंसिल, देर से पहुंचे विमान, यात्री हलकान
वाराणसी। कोहरा की मार से परिवहन सेवा लाचार है। ट्रेनों व विमानों की लेटलतीफी व रद्द होने का सिलसिला जारी है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को चार विमान देरी से पहुंचे। वहीं इंडिगो के तीन विमान रद्द हो गए। इससे यात्री परेशान दिखे।
इंडिगो का दिल्ली से वाराणसी विमान पांच घंटे की देरी से पहुंचा। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार इंडिगो की 6 ई 6361 दिल्ली वाराणसी, 6ई 968 बंगलुरू-वाराणसी और 6ई 2235 दिल्ली-वाराणसी उड़ानें रद्द रहीं।
इंडिगो का विमान 6 ई 2361 अपने निर्धारित समय सुबह 9.30 बजे से पांच घंटे की देरी से पहुंचा। इसके अलावा अन्य एयरलाइंस के विमान भी देरी से एयरपोर्ट पहुंचे। ऐसे में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।