वाराणसी :  समय से नहीं पूरा किया काम, तीन फर्मों पर लगाया 20-20 हजार जुर्माना, अभियंताओं को नोटिस 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। समय से काम पूरा न करने वाले तीन फर्मों पर नगर आयुक्त ने 20-20 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। फर्मों को काली सूची में डालने की चेतावनी जारी की है। तीन अभियंताओं को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 

नगर आयुक्त की ओर से अधिशासी अभियंता विकास कुरील, सहायक अभियंता अगम कटियार और अवर अभियंता सुखपाल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। तीन अभियंताओं को काम समय से पूरा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 

मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया है कि नगर में चल रहे सभी कार्यों का निरीक्षण कर उसकी प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराएं। नगर आयुक्त ने कहा कि तीनों अभियंताओं पर काम को समय से पूरा करने की जिम्मेदारी थी। ऐसे में स्पष्ट है कि उनकी ओर से लापरवाही बरती गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story