वाराणसी :  दीनदयाल आरोग्य मेला में 262 पशुओं की हुई जांच, पशुपालकों को किया जागरूक 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पशुपालन विभाग की ओर से चिरईगांव ब्लाक के बीकापुर ग्राम पंचायत में बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें 262 पशुओं की जांच की गई। वहीं पशुपालकों को भी जागरूक किया गया। पशुओं के लिए निःशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। 

पशु चिकित्साधिकारी चिरईगांव डा. आरए चौधरी ने बताया कि पं दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु मेले की शुरुआत गौपूजन कर किया गया। मेले में बांझपन से बचाव के लिए पशुपालकों को जागरूक भी किया गया। 84 बड़े पशुओं व 174 छोटे पशुओं (भेंड़,बकरी) का उपचार एवं कीड़ी की दवा मिनरल मिक्चर निश्शुल्क वितरित की गयी। मेले में डा.सुधांशु सिंह, डा. ओपी वर्मा, पशुधन प्रसार अधिकारी प्रतापनारायण, ऊधम सिंह, पैरावेट अनिकेत, रोहित, विकास, प्रशांत तिवारी व ग्रामीण पशुपालन आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story