वाराणसी :  खड़े ट्रक से टकराया बकरा लदा ट्रक, 250 बेजुबानों की गई जान, खलासी की मौत 

accident
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनियां थाना के अखरी बाईपास के पास खड़े ट्रक से बकरा लदा ट्रक टकरा गया। दुर्घटना में ट्रक के खलासी समेत 250 बकरों की मौत हो गई। वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। 

रोहनियां मोहनसराय की तरफ से ट्रक बकरों को लेकर बिहार की तरफ जा रहा था। हाईवे पर अखरी के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। इसमें ट्रक के खलासी भोगनीपुर बाबा कानपुर देहात निवासी मुलायम व मजदूर जयप्रकाश घायल हो गए। वहीं 250 बकरों की मौत हो गई। घायल खलासी व मजदूर को ट्रामा सेंटर भेजा गया। चिकित्सकों ने मुलायम (36)  वर्ष को मृत घोषित कर दिया। दूसरा घायल जयप्रकाश का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

चौकी प्रभारी अखरी सुनील कुमार ने बताया कि हादसे में खलासी की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर से घायल हो गया। ट्रक पर 400 बकरे लदे थे। इसमें 250 की मौत हो गई। मृतक के परजिनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story