वाराणसी: पैतृक जमीन की बाउंड्रीवाल तोड़ी, 24 लोगों पर मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत नरोत्तमपुर कला क्षेत्र में पैतृक भूमि की हाल ही में बनी बाउंड्रीवाल को समूह में जुटे लोगों ने दिनदहाड़े गिरा दिया। पीड़ित विवेक कुमार राय की तहरीर पर पुलिस ने नरोत्तमपुर हरिजन बस्ती के 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में दो लाख रुपये से अधिक की क्षति होने का दावा किया गया है।

शिकायतकर्ता विवेक कुमार राय का कहना है कि नरोत्तमपुर हरिजन बस्ती के ठीक पास उनकी पुश्तैनी जमीन स्थित है। लंबे समय से उस जमीन पर उनका स्वामित्व है, और बृहस्पतिवार को उन्होंने उस पर बाउंड्रीवाल बनवाने का कार्य पूरा करवाया था। लेकिन उसी दिन दोपहर बाद जब वह वापस स्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दर्जनों लोग इकट्ठा होकर उनकी दीवार को तोड़ रहे हैं।

पुलिस को दिए गए बयान में विवेक ने जिन लोगों को आरोपी बनाया है, उनमें सूरज, जगदीश उर्फ नाटे, सुभाष, सतीश, रेखा देवी, ऊषा, सरोज, इंदू देवी, निरंजन, चंदा, सुनीता, गणपत, प्रमोद, रामसेवक, पकौड़ी, चम्पा देवी, कन्हैया, दिनेश, शांता की पत्नी, संजय की पत्नी, दिलीप की पत्नी और अन्य कई लोग शामिल हैं। कुल मिलाकर 24 लोगों पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
 

Share this story