वाराणसी : पुलवामा हमले के शहीद रमेश यादव की स्मृति में 21 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलवामा हमले में शहीद रमेश यादव की स्मृति में शहीद सपोर्टिंग क्लब तोफापुर के तत्वावधान में आयोजित 21 दिवसीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को आजाग हुआ। केंद्रीय रिजर्व पुलिस के सूबेदार मेजर कुमार राजीव ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच रमना बनाम लटौनी टीम के बीच खेला गया। इसमें रमना की टीम विजयी रही। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रमना की टीम ने तीन विकेट खोकर 178 रन बनाया। जवाब में उतरी लटौनी की टीम सात विकेट खोकर मात्र 80 रनों पर ही सिमट गई। रमना की टीम ने 98 रनों से उद्घाटन मैच अपने नाम कर लिया। ऑलराउंडर खिलाड़ी सूरज यादव ने 57 रन बनाया उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

प्रतियोगिता के आयोजक राजेश यादव ने बताया कि 21 दिवसीय प्रतियोगिता में अब तक 64 टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 14 फरवरी को पुलवामा हमला की वर्षगांठ पर होगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story