वाराणसी :  रोजगार मेला में 210 युवाओं को मिली नौकरी, खिले चेहरे 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पिंडरा तहसील क्षेत्र के करखियांव स्थित श्री नारायण पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें डेढ़ दर्जन से अधिक नामी गिरामी कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें 450 युवाओं ने पंजीकरण कराया। साक्षात्कार के जरिए प्रथम चरण के तहत 210 युवकों का नौकरी के लिए चयन किया गया।

रोजगार मेला में वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली और भदोही के युवक व युवतियां पहुंचे और पंजीकरण कराया। इस दौरान फाइनेंस, माइक्रो फाइनेंस, फर्टिलाइजर, एजुकेशन, हेल्थकेयर क्षेत्र की कंपनियों ने प्रतिभाग किया। मैला का संचालन धनंजय सिंह ने किया। इस दौरान राजेन्द्र प्रसाद मौर्य, कमला चौहान, अवधेश राय, अशोक सिंह, प्रवीण दुबे, गुड्डू राजभर समेत अन्य मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story