वाराणसी : मातृत्व दिवस पर 205 गर्भवती महिलाओं की जांच, 31 उच्च जोखिम वाली
वाराणसी। चिरईगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गुरुवार को सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 205 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी। 31 गर्भवती उच्च जोखिम वाली पाई गईं। 18 गर्भवती महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पीएचसी प्रभारी डा. अमित कुमार सिंह ने बताया कि शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से हर महीने के 9 तारीख को सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाता है। इसके तहत पीएचसी चिरईगांव पर आई गर्भवती महिलाओं की बीपी,शुगर एचआईवी, हिमोग्लोबिन आदि की जांच की गयी।
इसमें 31 हाईरिस्क प्रेग्नेंट पायी गयी। 18 गर्भवती महिलाओं को जांच हेतु मण्डलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पीएचसी पर आयी गर्भवती महिलाओं की जांच डा. शिवांगी कंचन ने किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।