वाराणसी :  अधिकारियों के झगड़े में फंसी गाड़ियां, 20 गाड़ियां खराब, कूड़ा उठान प्रभावित 

nagar nigam
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम के दो अधिकारियों के झगड़े में नगर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो गई है। कूड़ा उठाने वाली 20 गाड़ियां खराब हैं। इसके चलते कूड़ा उठान में दिक्कत आ रही है। 

शहर की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर स्वास्थ्य विभाग की है। सफाई कार्य में लगी गाड़ियों के संचालन की जिम्मेदारी परिवहन विभाग के पास है। गाड़ियों में खराबी की पहली सूचना स्वास्थ्य विभाग के पास आती है। विभाग की ओर से गाड़ियों की मरम्मत के लिए पत्र परिवहन विभाग के पास भेजा जाता है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक 20 गाड़ियों को बनवाने के लिए 10 दिन पहले पत्र भेजा गया है। हालांकि अभी तक गाड़ियों की मरम्मत नहीं हो पाई है। 

परिवहन विभाग के अधिकारियों की मानें तो नगर निगम के पास 221 वाहन हैं। इनमें 20 वाहन खराब हैं। इनको मरम्मत के लिए वर्कशाप भेजा गया है। मरम्मत के बाद गाड़ियां स्वास्थ्य विभाग को दे दी जाएंगी। गाड़ियों में हर माह छोटी-मोटी खराबी आती रहती है।

Share this story