वाराणसी : हैंडपंप के पानी के विवाद में चले लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर, 16 घायल
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना के कल्लीपुर गांव में शनिवार को हैंडपंप के पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। इसमें 16 लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराया है।
कल्लीपुर (मिर्जामुराद) गांव निवासी शेरई राजभर व पड़ोसी हरिनाथ राजभर के परिवार के लोग हैंडपंप से पानी लेने के लिए दोनो पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और लाठी-डंडे व ईट पत्थर चलने लगा। मारपीट में शेरई राजभर (38), धीरज (17), रवि (32), अनिल (21), अरविंद (20) राधा (58), प्रीति (20), प्रमिला (36) वही दूसरे पक्ष से हरिनाथ (37), शोभनाथ (34), केदारनाथ (36), अंजनी (17), सरोजा (19), रोशनी (28), अजय (20) व मीरा देवी (47) वर्ष घायल हो गईं।
दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले में एनसीआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।