वाराणसी : ड्रग वेयर हाउस में भेज दिया 1550 लीटर खराब सैनिटाइजर, जांच में सामने आया गोलमाल 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर स्थित मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन के ड्रग वेयर हाउस में लखनऊ से 1550 लीटर खराब सैनिटाइजर भेज दिया गया। जांच में गोलमाल सामने आया। इसके बाद दो ट्रकों में भरकर सैनिटाइजर के गैलन वापस भेजे गए।
 

सैनिटाइजर लखनऊ से भेजा गया था। चिकित्सकीय सामग्री की दोबारा जांच की गई तो सैनिटाइजर के खराब होने की जानकारी मिली, वरना इसका इस्तेमाल कर कई चिकित्सक बीमार पड़ जाते। चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ मरीज के आपरेशन, उपचार के बाद सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हैं। खराब सैनिटाइजर की वजह से उनमें संक्रमण फैलने की आशंका थी। 


चिकित्सकीय सामग्री कारपोरेशन से मंगाई जाती है। छह माह पहले लखनऊ स्थित मेडिकल कारपोरेशन से पांच-पांच लीटर के 310 गैलन में भरकर 1550 लीटर सैनिटाइजर भेजा गया था। इसकी जांच कराई गई। सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे। जांच रिपोर्ट आने के बाद गोलमाल सामने आया। 


सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने कहा कि मेडिकल कारपोरेशन के ड्रग वेयर हाउस से अस्पतालों के लिए चिकित्सकीय सामग्री मंगाई जाती है। हालांकि इसकी जांच कराई जाती है। कारपोरेशन का संचालन लखनऊ से किया जाता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story