वाराणसी :  रामनगर में 24 और 25 को वालीबॉल का महाकुंभ, प्रदेश की 132 टीमें लेंगी भाग 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर में 24 और 25  दिसंबर को वालीबॉल का महाकुंभ लगेगा। प्रदेश की लगभग 132 टीमें इस महाकुंभ में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। साथ ही दांव पर साढ़े तीन लाख से ज्यादा की इनामी राशि भी लगेगी। सुश्रुत क्लब रामनगर की ओर से दो दिवसीय 20वीं डॉ सविता मेमोरियल राज्यस्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 

क्लब के अध्यक्ष डा. तेजबली सिंह और सचिव अमूल्य सिन्हा व ब्रम्हानंद पाठक ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यह प्रतियोगिता क्लब के टेंगरा मोड़ स्थित वॉलीबाल कोर्ट में खेली जाएगी। पहले क्षेत्रीय स्तर के मैच खेले जाएंगे, जिसमे लगभग 100 टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी। इसके बाद राज्यस्तरीय मुकाबले होंगे। इसमें उत्तर प्रदेश और जिला वालीबाल संघ से पंजीकृत 32 टीमें भाग लेंगी। राज्यस्तरीय मुकाबलों में खेलने वाली टीमों का बेस प्राइज सात हजार रखा गया है। फाइनल जीतने वाली टीम को 19,000 तथा उपविजेता को 17,000 के अलावा ट्राफी और अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे। 

प्रतियोगिता का उद्घाटन महापौर अशोक कुमार तिवारी और भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल करेंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डाक्टर टीएम महापात्र ( पूर्व वीसी, केआईआईटी , भुवनेश्वर) होंगे। प्रतियोगिता में तकरीबन तीन लाख पचास हजार की नगद राशि एवं अन्य पुरस्कार प्रदान की जाएगी। क्षेत्रीय स्तर पर अलग पहचान रखने वाली इस प्रतियोगिता का खिलाड़ियों में अलग आकर्षण रहता है। इस दौरान क्लब के सदस्य अनिल सिंह मणि, नुरुल शेख, प्रेम प्रकाश पाठक, मनभररन यादव, रामअवध यादव, संतोष व सुरेश आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story