वाराणसी : 130 दिव्यांग लाभार्थियों को मिलेगा आवास योजना का लाभ, पात्रता जांच पूरी
वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक में मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिव्यांग लाभार्थियों की पात्रता और चयन सूची बनाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। 130 पात्र दिव्यांगों की चयन सूची तैयार की गई है। जल्द ही चयनित लाभार्थियों को सीएम आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे, जिससे वे अपने आवास का लाभ उठा सकेंगे।
गुरुवार को आयोजित ग्राम पंचायत सचिवों की समीक्षा बैठक के दौरान बीडीओ बीएन द्विवेदी ने बताया कि 130 दिव्यांगजन को योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने मनरेगा और अन्य योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि खेतों में फसल होने के कारण मनरेगा कार्यों की गति धीमी हो गई है, लेकिन फसल कटाई के बाद यह काम फिर से तेजी से शुरू होगा। अब तक 12 निर्धारित आंगनबाड़ी केंद्रों में से 10 का निर्माण पूरा हो चुका है, और शेष दो केंद्रों के निर्माण को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
जीरो पॉवर्टी योजना के तहत 371 लाभार्थियों का विवरण ऑनलाइन अपलोड किया जा चुका है। बैठक में पेंशन, पीएम आवास, सोकपिट निर्माण, और अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की गई और समय पर लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमलेश कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी, एजी, और ग्राम पंचायत सचिव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।