वाराणसी : कैंप में 109 नोटिस प्रकरणों की हुई सुनवाई, 19 लाख शमन शुल्क आरोपित
वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान 109 नोटिस प्रकरणों की सुनवाई हुई। 19 मानचित्र आवेदनों में एनओसी जारी की गई। वहीं 19 लाख 25 हजार 491 रुपये शमन शुल्क आरोपित किया गया।
नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैम्प में पांच जोन के सभी जोनल अधिकारी,अवर अभियन्ता एवं भवन लिपिक उपस्थित रहे। कैम्प के दौरान नियोजन अनुभाग की 19 मानचित्र आवेदनों में एनओसी जारी की गई। आवाप्ति.-सीलिंग अनुभाग से 22 एनओसी जारी किया गया। कैम्प में पहले से दाखिल किए गए तीन मानचित्र स्वीकृत हुए। इसमें 19,25,491 रुपये शमन शुल्क आरोपित किया गया। शमन शुल्क के मद में 73,16,22 प्राधिकरण में जमा कराया गया। कैम्प में कुल 109 नोटिस प्रकरणों में सुनवाई की गयी। कैम्प में कुल 123 लोग उपस्थित हुए।
वाराणसी विकास प्राधिकरण में हर माह के गुरुवार को नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैम्प आयोजित किया जाएगा। इसमें समस्त आगन्तुक की समस्याओं का समुचित समाधान किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।