वाराणसी : अष्टमी पर 101 कन्याओं का पूजन, भोजन कराकर दिए उपहार
वाराणसी। समाजसेवी संस्था परशुराम फाउंडेशन के तत्वधान में चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि को सिगरा क्षेत्र के छीत्तूपुर में कन्या पूजन किया गया। इसमें 101 कन्याओं को भोजन करवाकर उपहार प्रदान किया गया।
कालोनी की महिलाओं और सदस्यों ने कन्या पूजन कर भोजन कराया। बंदनी यंग बॉयज क्लब की ओर से विगत 5 वर्षो से चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन किया जाता है। मंगलवार को व्रती महिलाओं ने कन्या पूजन करते हुए कन्याओं को भोजन करवाया।
कन्याओं को उपहार देकर विदा किया गया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष आशीष केशरी, रितेश केशरी,सरिता केशरी,तूलिका जोशी, ललिता जोशी, मंशा देवी आदि रहीं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।