वाराणसी : डीजे बंद होने पर बरात में बवाल और मारपीट, 10 घायल, पहुंची पुलिस  

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के बाराडीह बबुरहनिया गांव में वैवाहिक समारोह के दौरान डीजे बंद होने से बवाल मच गया। भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव से बारात आई थी। द्वारचार की रस्म के दौरान डीजे में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे वह अचानक बंद हो गया। इस पर डांस कर रहे बराती भड़क उठे और पहले डीजे संचालक के साथ मारपीट की। 

संचालक ने डीजे ठीक करने के लिए कुछ समय मांगा, लेकिन उत्तेजित बरातियों ने उसकी एक न सुनी। देखते ही देखते मामला और बिगड़ गया और बराती आपस में ही भिड़ गए। लात-घूंसे, लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई, जिसमें 10 लोग घायल हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची कपसेठी पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को सेवापुरी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से सात लोगों को हिरासत में लिया और थाने ले गई। शुक्रवार सुबह तीन लोगों का शांतिभंग की धाराओं में चालान किया गया, जबकि अन्य को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

Share this story