वंदे भारत में काशी-अयोध्या के बीच सीटें फुल, 18 मार्च को चलेगी ट्रेन

vande bharat
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ट्रेन संख्या 22345 पटना-लखनऊ वंदे भारत में पहले दिन 18 मार्च को काशी से अयोध्या के बीच सीटें फुल हो गई हैं। दोनों श्रेणियों में वेटिंग टिकट मिल रही है, लेकिन 19 मार्च से ट्रेन में पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं। वंदे भारत से काशी से अयोध्या के बीच का सफर महज 2 घंटे 50 मिनट में पूरा हो जाएगा। 

नई वंदे भारत में काशी से अयोध्या के बीच चेयरकार का किराया 870 रुपये और ईसी में 1495 रुपये का टिकट है। रेल अधिकारियों के अनुसार पहले दिन चेयरकार और एग्जिक्यूटिव क्लास में वेटिंग चल रही है। वंदे भारत सुबह 6.05 बजे पटना स्टेशन से रवाना होगी, जो आरा, बक्सर होते हुए सुबह 8.40 बजे पीडीडीयू जंक्शन और 9.40 बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी। 

ट्रेन दोपहर 12.15 बजे अयोध्या धाम और 2.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 22346 वंदे भारत लखनऊ के गोमती नगर से 3.20 बजे लखनऊ से चलेगी और रात 8 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story