काशी से टाटा नगर के बीच चलेगी वंदे भारत, 7:50 घंटे में पूरा होगा सफर 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी से टाटा नगर की दूरी अब मात्र 7:50 घंटे में तय होगी। त्योहारी सीजन में वाराणसी को दूसरी वंदे भारत की सौगात मिलने वाली है। वंदे भारत 574 किलोमीटर की दूरी महज 7:50 घंटे में तय कर लेगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। रेलवे ने इसका शेड्यूल तैयार कर लिया है। अभी परिचालन की तिथि तय नहीं हुई है। दीपावली तक इसका संचालन शुरू होने की उम्मीद है। 

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह छह बजे टाटा से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगी। पुरलिया, बोकारो, गया होते हुए दोपहर 1:07 बजे डीडीयू जंक्शन और 1:50 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी तरह वाराणसी से वंदे भारत दोपहर 2:35 बजे प्रस्थान करेगी और रात दस बजे टाटा पहुंच जाएगी। 

वाराणसी से टाटा नगर के बीच तीन ट्रेनों की कनेक्टिविटी है। इसमें टाटा-अमृतसर जलियावाला बाग एक्सप्रेस, शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन और पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस शामिल हैं। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story